सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर एक दिवसीय खरीफ फसल व बीमा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं, कार्यशाला में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार मिस्त्री व हरेराम शर्मा ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करना साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने जैसे जानकारी दी गयी. साथ ही उन्होंने कहा की मोटे अनाज जैसे मडुवा की खेती करने पर किसानों को सरकार के द्वारा प्रति एकड़ तीन हजार रुपये दिया जायेगा. इसके लिए किसानों को प्रखंड कार्यालय में पंजीयन करना होगा. वहीं फसल बीमा को लेकर प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार ने किसानों को खरीफ फसल के लिए बीमा कराने की बात कही गयी, ताकि फसल की क्षति होने पर बीमा कंपनी द्वारा किसानों को लाभ मिल सकें. साथ ही कुसुम योजना समेत विभिन्न तरह की खेती संबंधित जानकारी किसानों को दी गयी. मौके पर कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, मुख्तार अंसारी, वकील अली, हीरालाल मिस्त्री, रुपनारायण यादव समेत बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: सोनारायठाढ़ी में खरीफ फसल व बीमा को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है