जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर गुरुवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री के पैकेट से मोबाइल चोरी हो गयी. इस दौरान उक्त यात्री बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ निवासी अमरेश कुमार गुप्ता ने अन्य यात्रियों की मदद से चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को पकड़ लिया और जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में पश्चिम बंगाल के आसनसोल थाना क्षेत्र के झिगरी मुहल्ला निवासी सिवा सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में पीड़ित ने कहा है कि वह जसीडीह स्टेशन से आसनसोल जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था, जो प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो रहा था. इसी क्रम में आरोपी ने उसके पैकेट से मोबाइल निकाल कर भागने लगा. इसके बाद पीड़ित यात्री ने हो हल्ला किया. इसके बाद अन्य यात्रियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है