मधुपुर. स्वयंसेवी संस्था आश्रय ने किशोरी समूह की किशोरियों को कानूनी जानकारी प्राप्त करने को लेकर देवघर जिला बाल कल्याण समिति का एक्सपोजर विजिट भ्रमण कराया. समिति के सदस्यों मनोरमा सिंह, संजय कुमार सिंह व बेबी मुस्ताफी सरकार के साथ जानकारी प्राप्त की. जिसमें बेबी मुसताफी सरकार ने पोक्सो एक्ट, बच्चों के अधिकार के संबंध में जानकारी दी. साथ ही कहा कि वैसे लड़कियां जो पढ़ाई लिखाई छोड़ दी है. उसके लिए सरकार द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आप के क्षेत्र में अगर 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां हैं तो उसे नाम लिखा सकते है. सभी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें, जिससे आप सभी का जीवन खुशी से भरा हो. मनोरमा ने कहा कि आप सभी एक नंबर 1098 को ध्यान में रखें और कही भी बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी हो तो आप उसकी सूचना दे सकते हैं. आश्रय के निर्देशक दीपा कुमारी ने उपस्थित किशोरियों को यह बताया कि बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी एक कानूनी अपराध है. मौके पर मुस्कान प्रवीण, तमन्ना प्रवीण, नजिदा खातुन, सोनाली कुमारी, निशा कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थी. ———– आश्रय ने किशोरियों को बाल कल्याण समिति से संबंधित दी कानूनी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है