करौं. प्रखंड के सियाकनारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देश के आलोक में प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने शनिवार को छात्र छात्राओं के बीच वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग पंचम तक के लिए पुस्तक का वितरण किया. पुस्तक प्रखंड संसाधन केंद्र द्वार द्वारा उपलब्ध कराया गया था. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं को रोजाना विद्यालय आकर पढ़ने का कार्य करें. ताकि वे बेहतर से बेहतर रिजल्ट कर सके और विद्यालय का नाम रोशन करें. कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाता है इसका हर संभव लाभ उठाने का प्रयास सभी छात्राएं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है