मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास बने रेलवे रैक प्वाइंट के निकट रेल पोल संख्या 294/22 के पास डाउन रेल ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोकल पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर उसे अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना मोहल्ला निवासी मो. अली के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा लोगों के बीच है. कई लोग मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मो. अली कुछ महीने से काफी परेशान रहता था. रात तो घर में किसी को कुछ बिना बताये कहीं चला गया. घर के लोग खोजबीन कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने घटना के संबंध में बताया. सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचा तो दिखा उसके भाई रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है