21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : कांवरियों से भरी कार बिजली पोल से टकरायी, ड्राइवर गंभीर, सवार लोग बचे

कुंडा-कोरियासा बाइपास को पास कांवरियों से भरी कार बिजली पोल से टकरा गयी. कार में महिला सहित सवार थे, सभी कांवरिये बाबाधाम व बासुकीनाथ धाम से पूजा कर रांची जा रहे थे. घटना में चालक को ज्यादा चोट लगी है.

Deoghar News: कुंडा-कोरियासा बाइपास सड़क पर धनगौर के समीप करीब 9:30 बजे कांवरियों से भरी एक कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे गड्ढे में बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में कार के चालक को अधिक चोट लगी है. वहीं महिला सहित अन्य कांवरिये बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार चालक को इलाज के लिए कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक भेज दिया गया. वहीं हल्के रूप से घायल महिला समेत अन्य कांवरिये आराम करने बगल के किसी होटल में चले गये.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी कांवरिये पलामू जिले के डाल्टनगंज-पांकी रोड में रजवाडीह बड़कागांव के रहनेवाले हैं. बाबाधाम में पूजा कर वे सभी बासुकीनाथ गये और बासुकीनाथ से लौट रहे थे. पहले सबों ने सोचा कि देवघर पहुंचकर चार घंटे आराम कर लेंगे, लेकिन उनलोगों की रांची निकलने का प्लान बन गया. रांची जाने के क्रम में ही धनगौर के समीप संभवतः चालक को झपकी आ गयी और संतुलन बिगड़ गया. कार सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़कते हुए सामने बिजली पोल से जा टकरायी. इससे बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर अनिल तिवारी समेत उनके ही परिजन व रिश्तेदार सवार थे.

दुर्घटनाओं में सात कांवरिये घायल

विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में सात कांवरिये घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल कांवरियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है. पहली घटना में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तेहुआ तहसील निवासी कांवरिया दीपक सोनी, संतोष सोनी, अमर सोनी, नारायण सोनी व शिवानंद सोनी बाबाधाम में पूजा करने के बाद रिजर्व ऑटो से बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे. उसी क्रम में घोरमारा से पहले अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस घटना में सभी ऑटो सवार कांवरिये घायल हो गये. दूसरी घटना में कोठिया मोड़ के समीप दो चारपहिया वाहन की टक्कर में दो श्रद्धालु रविंद्र कुमार व उमेश सिंह यादव घायल हुए हैं. दोनों घायल कांवरिये पटना जिले के दानापुर के रहनेवाले हैं.

Also Read: झारखंड : दुमका में कांवरिया वाहन का एक्सीडेंट, बिहार के एक कांवरिये की मौत, 4 गंभीर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel