देवीपुर. सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. जिला प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर से योजनाएं चलाकर आंगनबाड़ी केंद्र को दुरुस्त बनाया जा रहा है. परंतु यह योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही है. मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण इसका पूरा लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बरियारपुर में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. ग्रामीणों की माने तो बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है, लेकिन बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण व सेविका ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की व्यवस्था के लिए मोटर लगायी गयी है. परंतु बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण मोटर भी बेकार पड़ा हुआ है और बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. इतना ही नहीं केंद्र में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा केंद्र के बरामदे पर रात्रि के समय रहता है. वहीं, ग्रामीणों ने केंद्र में चहारदीवारी कराने व बिजली कनेक्शन कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है