मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ परिसर में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर मधुपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्याम नंदन तिवारी को विदाई दी. बताया जाता है कि उनका तबादला एडिशनल ज्यूडिशियल कमिश्नर के पद पर रांची हो गया है. समारोह में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर एडीजे श्याम नंदन तिवारी ने कहा कि उनके इस कार्यकाल में मधुपुर में बहुत स्नेह मिला. बार व बेंच का अच्छा तालमेल रहा और यहां बहुत कुछ आप सबों से सीखने को भी मिला है. संघ व अधिवक्ताओं का काफी सहयोग मिला है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं, संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में नये वकीलों को कार्य करने का अच्छा मौका मिला है. संघ के महासचिव श्याम सुंदर भैया ने कहा कि एडीजे का काफी सहयोग मिला है और अधिवक्ताओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है. मौके पर एसीजेएम सह सिविल जज सीनियर डिवीजन वन ”” पूजा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा, न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिमा तिर्की, सिविल कोर्ट के सहायक लोक अभियोजक, बार काउंसिल सदस्य व अधिवक्ता अमर कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद शाही, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय प्र.शाही, शकील अहमद, कार्यकारिणी सदस्य उमेश प्र.शाही, सरोज कुशवाहा, उमेश सिंह, गणेश यादव, मो. जिशान अंसारी, सदस्य डोमन प्रसाद यादव, दीपक कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद रंजन मिश्रा, सुनील कुमार, उमेश चंद्र राय, नंदकिशोर शर्मा, धनंजय प्रसाद, हेमंत कु.सिंह, रमाकांत सिंह, बालकिशोर दास, नवल किशोर सिंह, सदानंद भैया, सोहेल अख्तर अंसारी, संजय कुमार सिंह, कौशल शाही, हरि रवानी, अवधेश कुमार ठाकुर, कौशल किशोर दुबे समेत अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है