संवाददाता, देवघर.. पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने बाबाधाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने पूरी टीम के साथ जसीडीह, देवघर बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ स्टेशन का निरीक्षण किया. एडीआरएम ने विभिन्न स्टेशन का जायजा लिया और श्रावणी मेले के दौरान होने वाले भीड़ व यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधा को लेकर जानकारी दी. एडीआरएम ने सभी स्टेशनों से यह जाना कि बीते वर्ष क्या व्यवस्था थी और इस साल बीते साल से बेहतर व्यवस्था कैसे कांवरियों को उपलब्ध हो, इसका प्लान तैयार करें. वहीं एडीआरएम ने अपनी टीम के साथ अमृत भारत के तह चल रहे कार्यों की गति व गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और संवेदक को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. देवघर स्टेशन में उन्होंने टकट कांउटर की उपलब्धता व मेले के दौरान काउंटर बढ़ाने , वेटिंग हॉल पंडाल का आकर, शौचालय की सफाई व्यवस्था के अलावा सुरक्षा के लिए फोर्स के आवासन स्थल के बारे में स्टेशन प्रबंधक बिभूति कुमार से जानकारी ली. इसके बाद वे बैद्यनाथधाम स्टेशन में जाकर यहां के स्टेशन मास्टर से यात्रियों की सुविधा और उपलब्धता के बारे में जाना. अंत में जसीडीह स्टेशन जाकर यहां पर बनने वाले पंडाल की व्यवस्था ,पार्किंग, वेटिंग हॉल आदि के बारे में निरीक्षण कर तैयारियों को लेकर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा. मौके पर सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, कमांडेड राहुल राज, अवहनाश कुमार, वंदना सिन्हा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है