मधुपुर. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने पिछले दिनों मधुपुर अनुमंडल न्यायालय में कार्यरत दो अधिवक्ताओं के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के विरोध में पुलिस के वरीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार से अविलंब दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही इस घटना घोर भर्त्सना करने हुए इसी घटना पुनरावृत्ति होने यूनियन जुझारू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. यूनियन के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने कहा कि आये दिनों अधिवक्ताओं के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार, झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश, अपराधियों द्वारा जानलेवा हमले हो रहे हैं. इसे देखते हुए लॉयर्स यूनियन वर्षों से मांग करते रहे कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अतिशीघ्र पारित कर पूरे में इसे लागू करायें जाये. उन्होंने कहा कि मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत करौं थाना में एक अधिवक्ता के विरुद्ध झूठे व मनगढ़ंत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है. दूसरा मामला मधुपुर थाना की है, जहां एक अधिवक्ता के दुर्व्यवहार, धक्का-मुक्की ते हुए झूमी मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी गयी, जो पुलिसिया जुल्म, शोषण व अत्याचार का परिचायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है