21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी

अनुमंडल अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं ने की बैठक

मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने शनिवार को अधिवक्ता संघ परिसर में एक बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों मधुपुर के दो अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारियों ने गलत व्यवहार किया गया. जिसमें एक अधिवक्ता प्रमोद चौधरी के विरुद्ध करौं थाना में पिछले चार जून को सूचक द्वारा छेड़छाड़ का एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. दूसरा अधिवक्ता रंजय कुमार के साथ पिछले 12 जून को मधुपुर पुलिस द्वारा गाली-गलौज करते हुए जबरन थाना ले जाया गया था. जहां उनके साथ धक्का मुक्की किया गया. साथ ही पुलिस ने धमकी दिया है कि झूठा केस में फंसा देंगे. इसको लेकर संघ ने बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा किया. साथ ही दोनों अधिवक्ताओं के आवेदन व प्राथमिकी की प्रति पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित झारखंड सरकार को निबंधित डाक द्वारा प्रेषित कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. साथ मधुपुर एसडीओ व एसडीपीओ के समक्ष काला बिल्ला लगाकर अधिवक्ता सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, महासचिव श्याम सुंदर भैया, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, धनंजय शाही, शकील अहमद, गणेश यादव, मो जीशान अंसारी, सरोज कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सोहेल अख्तर अंसारी, आशीष कुमार, त्रिपुरारी प्रसार सिंह, कृष्ण कुमार सिन्हा, रूपेश नारायण सिन्हा, मो सिद्दीक अंसारी, सरिता कुमारी, सच्चिदानंद वर्मा, नंदकिशोर शर्मा, पुरन महतो, प्रदीप भोक्ता, अभिमन्यु मेहरा, हेमंत सिंह, अवधेश सिंह, माखन राउत, इकबाल अली, महेंद्र सिंह, मो.मुस्तफा अंसारी, कृष्ण कुमार राय, संजय सिंह, राजीव सिंह, अरुण मेहरा, प्रमोद कुमार, नीलकंठ यादव, रामचन्द्र राय, रिजवान शाहीन, सत्यकांत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel