26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पेड़ा-चूड़ा और होटल की दरों पर सहमति, डीसी ने गुणवत्ता और स्वच्छता पर दिया जोर

श्रावणी मेला-2025 के सफल संचालन व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में चेंबर, खुदरा व थोक व्यापारियों व होटल मालिकों के साथ भोजन, पेड़ा, चूड़ा व इलायची दाना के दर निर्धारण व सुविधा के मुद्दे पर बैठक हुई.

वरीय संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2025 के सफल संचालन व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में चेंबर, खुदरा व थोक व्यापारियों व होटल मालिकों के साथ भोजन, पेड़ा, चूड़ा व इलायची दाना के दर निर्धारण व सुविधा के मुद्दे पर बैठक हुई. इसमें प्रसाद की दरों को नहीं बढ़ाने पर विचार हुआ. साथ ही रायपुर चूड़ा की दर में मामूली वृद्धि पर सहमति बनी.

बैठक में डीसी ने कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के पश्चात यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा-चूड़ा व इलायची दाना खरीदकर ले जाते हैं. साथ ही होटल में आवासन करने के साथ भोजनालय में भोजन करते हैं. इस स्थिति में हम सभी की जिम्मेवारी है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. उन्होंने सभी खुदरा व थोक व्यापारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाय व प्रतिष्ठान के ईद-गिर्द साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें. खाद्य सामग्रियों पर-यूजड बाय डेट लिखा होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगें. वैसे दुकानदार जिनका फूड लाइसेंस समाप्त हो गया है, वह रेनुअल कराना सुनिश्चित करेंगे. डीसी ने कहा कि यदि किसी थोक या खुदरा विक्रेता द्वारा भोजन, पेड़ा-चुड़ा या इलायची दाना की निर्धारित दर से अधिक वसूल करते हैं, तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के दुकानों में व उसके आस-पास कूड़ेदान की व्यवस्थाव साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये. बैठक में व्यवसायियों के पक्ष को जानने के पश्चात संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. कहा गया कि मंगलवार को दर निर्धारित कर फाइनल रिपोर्ट प्रोसेडिंग करें.

प्रसाद व आवासन दर रहेगा यथावत, रायपुर चूड़ा में मामूली वृद्धि

बैठक में पेड़ा, इलायची दाना व बर्दवान चूड़ा की दर तथा होटल में आवासन दर यथावत रखे जाने पर विचार हुआ. हालांकि रायपुर चूड़ा की थोक दर में वृद्धि होने को लेकर व्यापारियों द्वारा आपत्ति जताने पर मामूली वृद्धि किये जाने पर सहमति बनी. बता दें कि पिछले श्रावणी मेले में पेड़ा (800 ग्राम खोया 200 ग्राम चीनी) 400 रुपये किलो, पेड़ा (700 ग्राम खोया 300 ग्राम चीनी) 370 रुपये/किलो, इलायची दाना 8000 रुपये क्विंटल व 80 रुपये/किलो, बर्दवान चूड़ा 4800 रुपये/क्विंटल व 60 रुपये/किलो था. वहीं रायपुर चूड़ा की दर- 5400 रुपये/क्विंटल व 70 रुपये/किलो था.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति नीरज आनंद, सहायक आयुक्त जीएसटी, देवघर अंचलाधिकारी, फुड सेफ्टी अधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आरसीडी आदि मौजूद थे.

हाइलाइट्स

डीसी ने चेंबर, व्यवसायी व होटल मालिकों के साथ की बैठक

डीसी ने कहा : श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी

खाद्य सामग्रियों पर यूजड बाय डेट लिखा होना अनिवार्य

वैसे दुकानदार जिनका फूड लाइसेंस समाप्त हो गया है, वे रेनुअल करा लें

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का रखें ख्याल व साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel