मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आम बागान मारगोमुंडा में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की सौजन्य से कृषि ऋण जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में एसएचजी समूह की महिला समेत किसानों ने भाग लिया. इस दौरान शिविर में एसबीआइ की ओर से किसान कृषि ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने में भागीदारी निभायें. मौके पर एसबीआइ शाखा प्रबंधक सिकंदर कुमार, मो फहद, अजय कुमार, सीएम क्रेडिट शक्ति शेखर मिश्रा, दिवाकर राणा. जियाउल हक, अभिराम कुमार दे, मो शमीम के अलावा बीटीएम विवेक भारती, मुखिया सुधीर मंडल, पूर्व मुखिया तयब अली, हलीम अंसारी, रिजवान अंसारी, इकबाल हुसैन, रमेश तिवारी, रंजीत सिंह, मोहन मंडल, पवन मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है