26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से मिले एम्स निदेशक, सेंट्रल स्कूल निर्माण का रास्ता होगा साफ

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने देवघर सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद को निदेशक ने एम्स में स्वास्थ्य सेवा सहित शिक्षा-व्यवस्था से अवगत कराया.

संवाददाता, देवघर : राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने देवघर सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद को निदेशक ने एम्स में स्वास्थ्य सेवा सहित शिक्षा-व्यवस्था से अवगत कराया. निदेशक ने बताया कि देवघर एम्स के विकास में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का काफी सहयोग मिल रहा है, जिससे निरंतर देवघर एम्स की सुविधा बढ़ती जा रही है. निदेशक ने राज्यसभा सांसद से देवघर एम्स में नियुक्त डॉक्टर व नर्सिंग ऑफिसर सहित कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सेंट्रल स्कूल निर्माण में पहल करने का आग्रह किया. साथ ही एम्स में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए जल्द ग्रिड निर्माण करवाने के साथ-साथ अन्य भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से फंड की सिफारिश करने का आग्रह किया गया. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देवघर एम्स से सिर्फ संताल परगना ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड व बिहार के कई जिलों के रोगियों को सुविधा हो रही है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर एम्स में सुविधा बढ़ाने की दिशा में पूरी तरह सक्रिय रहते हैं, बावजूद इसके एम्स में सेंट्रल स्कूल निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व विकास के लिए फंड जल्द मुहैया कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह करुंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एम्स में ग्रिड निर्माण की दिशा में गंभीर नहीं है. राज्य सरकार को एमओयू के अनुसार एम्स में सारी सुविधा मुहैया करानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel