22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एम्स के चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को सीपीआर की विधि बतायी

रेड रोज स्कूल में देवीपुर एम्स की टीम ने कार्डियेक अरेस्ट के दौरान सीपीआर देने की विधि बतायी और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. टीम ने बताया कि इमरजेंसी में इस विधि से कई बार लाभ होता है.

वरीय संवाददाता, देवघर. रेड रोज स्कूल में देवीपुर एम्स की टीम ने आम लोगों में कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानी और दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधा को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओ को सीपीआर देने की विधि बतायी. कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के निर्देश पर परियोजना के प्रमुख डॉ मनोज कुमार सरकार ने जागरुकता अभियान का संचालन किया.

डॉ सरकार परियोजना प्रमुख ओर प्रमुख अंवेषक होने के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त प्रोफेसर भी है. टीम में परियोजना समन्वयक मिंस अंजली शा व नर्सिंग अधिकारी प्रेरणा रावत, एकता भगत व हेमंत कुमार भी शामिल हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को हैंडस ओनली की ट्रेनिंग देना है. डॉ सरकार ने बताया कि इन प्रोग्राम का उद्देश्य कार्डियक अरेस्ट होने पर पीड़ित की जान बचायी जा सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्राचार्य अनिल पांडेय, प्रशासक पप्पू सिंह ने अहम भूमिका निभायी.

शिक्षकों ने कर्मचारी को दी विदाई

वहीं शनिवार को दो शिक्षकों व एक कर्मचारी को अवकाश प्राप्त होने पर विदायी दी गयी. इनमें से एक विद्यालय के विज्ञान व गणित के शिक्षक पशुपति राय व दूसरे शिक्षक महेंद्र प्रसाद सिंह अंग्रेजी विषय के थे. वहीं विद्यालय के कर्मी विष्णु देव शर्मा हैं, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन की ओर से विदाई दी गयी. मौके पर शिक्षकों ने उन तीनों लोगों के कार्यों की सराहना की. विद्यालय के निदेशक आरएन राय ने तीनों के सेवाकाल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel