संवाददाता, देवघर . बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्य नगर निगम पहुंचे. यहां दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में आइएसबीटी से बसों के संचालन के लिए तय रूट और स्टॉपेज को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बस ऑनर्स एसोसिएशन ने नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के सामने छह स्थानों पर बसों के स्टॉपेज की मांग रखी.
एसोसिएशन ने बताया कि राम जानकी मंदिर, शहीद आश्रम, नौ लख्खा मंदिर, रामपुर पानी टंकी, दूधवा कोठी और जसीडीह रतनपुर को पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट बनाया जाये. इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि राम जानकी मंदिर दरअसल पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में आता है, जहां पहले से परिचालन पर रोक है, इसलिए वहां स्टॉपेज की अनुमति नहीं दी जायेगी. बाकी पांच प्वाइंट्स पर सैद्धांतिक सहमति जतायी गयी. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि प्रस्तावित स्टॉपेज को लेकर अंतिम निर्णय सोमवार को डीसी की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में लिया जायेगा. प्रस्ताव डीसी के पास भेजा जायेगा, स्वीकृति के बाद ही इसे लागू किया जायेगा, साथ ही एसोसिएशन को निर्देश दिया गया कि अब बसों का संचालन केवल आइएसबीटी से निगम की अधिकृत पर्ची लेकर ही किया जाए. किसी भी हालत में गली-मोहल्लों से बस संचालन की इजाजत नहीं होगी. अगर ऐसा होता है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि आइएसबीटी से तय समय पर बसों का संचालन करने में परमिट उल्लंघन की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस पर नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि डीसी स्तर से परिवहन विभाग को पत्र भेजा जायेगा, ताकि परमिट में जरूरी संशोधन हो सके. संशोधन होने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. मौके पर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, यातायात प्रभारी माइल कोड़ा, सभी एमभीआई, एसोसिएशन के सचिव विनोद झा, गणेशानंद झा, कार्तिकानंद झा, राजेश झा, किशन झा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
हाइलाइट्स
॰एसोसिएशन और नगर निगम के बीच विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में तय हुआ कि अब बसों का संचालन केवल आइएसबीटी से निगम की अधिकृत पर्ची के आधार पर होगा॰राम जानकी मंदिर को छोड़कर शहीद आश्रम, नौ लख्खा मंदिर, रामपुर पानी टंकी, दूधवा कोठी और जसीडीह रतनपुर को पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट बनाये जाने पर सहमति बनी
॰तय समय पर बस संचालन में परमिट उल्लंघन की समस्या को लेकर नगर आयुक्त ने भरोसा दिया कि डीसी स्तर से परिवहन विभाग को पत्र भेजा जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है