प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के बदिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट, रंगदारी मांगने व छिनतई की घटना हुई है. घटना में आशीष दास घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. सीएचसी में डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित आशीष ने गांव के तीन नामजद व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी हरवे-हथियार के साथ घर के दरवाजे पर आये और गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया, तो सभी आरोपी ने रंगदारी के रूप में 20,000 रुपये हरेक माह देने की मांग करने लगा. जिसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से पीड़ित के माथे पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित के पैकेट से 6500 रुपये छीन लिया. साथ ही जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है