मधुपुर. कोर्ट मोड़ स्थित डाॅ आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को अनुसूचित संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रकाश दास ने की. इस दौरान पूर्वोत्तर कमेटी यथावत रखते हुए नये सदस्यों को जोड़े जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि सभी लोग एकजुट होकर अनुसूचित संघर्ष समिति में काम करेंगे. साथ ही सदस्य बढ़ाने और सदस्य सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जागरुकता अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया. ताकि गांव-गांव में लोग जागरुक हो सके. मौके पर उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, बलदेव दास, राजेंद्र दास, संतोष दास, महादेव दास, पंकज दास, राजा रजक, चौधरी दास, परशुरामदास, कन्हाई दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है