26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मधुपुर जेल के विचाराधीन बंदी की मौत, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

मधुपुर उपकारा में बंद विचाराधीन बंदी हीरालाल भुइयां (50 वर्ष) की सोमवार रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर उपकारा में बंद विचाराधीन बंदी हीरालाल भुइयां (50 वर्ष) की सोमवार रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए पहले उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात 12:20 बजे बंदी हीरालाल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरु किया गया. करीब ढ़ाई घंटे तक सदर अस्पताल में इलाज चलने के बाद देर रात 3:00 बजे बंदी हीरालाल की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इस संबंध में बैद्यनाथधाम ओपी को सूचना भेज दी है. ओपी द्वारा मामले की जानकारी मधुपुर जेल को भेजी गयी. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मंगलवार दोपहर बाद मृतक बंदी के शव का डीसी के निर्देश पर दंडाधिकारी ओपी गुप्ता की मौजूदगी में पंचनामा किया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक बंदी के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक बंदी के पंचनामा करने से लेकर पोस्टमार्टम तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. पीएम बोर्ड में सदर अस्पताल के डॉ रवि कुमार सहित डॉ प्रेम प्रकाश व डॉ रविजीत प्रकाश शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, हीरालाल भुइयां चतरा जिले के रहने वाले थे और पाथरोल स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. पाथरौल में ही वह घर बनाकर रहते थे. करीब एक माह पूर्व पाथरोल थाना क्षेत्र की किसी महिला ने हीरालाल के खिलाफ थाने में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें वह फरार चल रहे थे. सोमवार 16 जून को हीरालाल ने मधुपुर एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था और करीब 5:00 बजे कोर्ट के निर्देश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में मधुपुर उपकारा भेजा गया था. रात करीब नौ बजे अचानक मधुपुर जेल में ही हीरालाल की तबीयत बिगड़ गयी. उल्टी होने के बाद वे बेसुध हो गया, तो जेल प्रशासन द्वारा तत्काल मधुपुर उपकारा पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा भांग जैसे नशा करने का जिक्र करते हुए प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं हालत गंभीर देखते हुए मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात में हीरालाल को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटे इलाज चलने के बाद मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक हीरालाल के मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि हीरालाल की मौत कैसे हुई है. बंदी की मौत को लेकर मधुपुर जेल द्वारा मानवाधिकार आयोग सहित जेल आईजी व अन्य अधिकारियों को भी रिपोर्ट कर दी गयी है. हाइलाइट्स -यौन शोषण मामले में सोमवार को ही एसडीजेएम मधुपुर के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद शाम पांच बजे भेजा गया था जेल -मृतक रहनेवाला था चतरा जिले का, पथरौल थाना क्षेत्र में था शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel