26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news ; नगर आयुक्त ने सफाई, आवास योजना, शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें सफाई, आवास, पेयजल देखने वाले लोग शामिल हुए. नगर आयुक्त ने कई योजनाओं में कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया.

संवाददाता, देवघर. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने नगर निगम के सभागार में निगम क्षेत्र के विकास याेजनाओं की समीक्षा की, जिसमें सफाई, पीएम आवास, पेयजल देखने वाले लोग शामिल हुए. सभी प्रभारियों से पछियारी कोठिया स्थित सेप्टेज प्रबंधन, रामपुर के पीएम आवास तृतीय घटक, पेयजलापूर्ति योजनाओं की अपडेट स्थिति से अवगत हुए. सर्वप्रथम पछियारी कोठिया स्थित सेप्टेज प्रबंधन के बारे में पूछा.

संवेदकों से कार्यों की ली रिपोर्ट, दिये दिशा निर्देश

इसमें जुडको और पीएमसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि बीटीएल इपीसी स्तर से प्लांट संचालन में रूचि नहीं दिखायी जा रही है. इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्हें सूचित करने को कहा, साथ ही कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए संवेदक को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं रामपुर के पीएम आवास तृतीय घटक की जानकारी भी ली. इसमें संवेदक व जुडको ने विश्वास दिलाया कि दो माह के अंदर एफ ब्लॉक का कार्य पूरा कर निगम को सुपुर्द कर दिया जायेगा. जबकि ब्लॉक जी, डी, ई का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सबसे अंत में शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर चल रहे कार्य की उन्होंने जानकारी ली. बताया कि 365 किमी अर्थात 61.22 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वन विभाग से एनओसी नहीं मिला है. एनओसी मिलते ही तेजी से शेष कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. नगर आयुक्त ने एजेंसी को पाइप लाइन विस्तारीकरण के दौरान अनावश्यक सड़क कटिंग नहीं करने को कहा. उन्हें विस्तारीकरण कार्य पूर्ण होने पर सड़क को पूर्व की तरह बनाने का निर्देश दिया. बैठक में पीएम आवास से नोडल पदाधिकारी मंजू कुमारी, सिटी मैनेजर मनीष तिवारी, नवनीत कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, सहायक अभियंता पारस कुमार, सूरज उरांव, जेइ सुमन वर्मा, जुडको और पीएमसी प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel