प्रतिनिधि,जसीडीह . जसीडीह के लालपुर गांव में सोमवार को समाजवादी नेता अनिरुद्ध आजाद की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने आजाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में लोगों ने उनके संघर्ष व बलिदान को याद किया. देवघर विधायक ने कहा कि अनिरुद्ध आजाद वंचितों और गरीब गुरबों की आवाज थे. वे लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे.वहीं गरीबों का हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे. उन्होंने चौकीदारों, बीड़ी मजदूरों, किसानों सहित आम जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष किया. झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय अनिरुद्ध आजाद 1990 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे. उनके साथ काम करने और काफी कुछ सीखने को मिला. वह दलितों, पिछड़ो, गरीबों के हितों में हमेशा आवाज उठाते थे. उनके पुत्र प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि वे आंदोलनों में 22 बार जेल गये. वहीं 1970 में झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर विपिन यादव, डॉ राजीव रंजन सिंह, राजेश सिंह, निलेश सिंह, रामनरेश बाबु, प्रकाश सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अमित सिंह, पूनम देवी, मुन्नी देवी, उषा देवी, चुन्नी देवी, चंदन सिंह, विकास सिंह, अवधेश सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है