संवाददाता, देवघर. स्थानीय बंपास टाउन स्थित श्रीराणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति भाव और सेवा के साथ हुई. प्रथम दिन का कार्यक्रम प्रातःकालीन पूजन व आरती से आरंभ हुआ, जिसमें लगभग ढाई सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजन के बाद भक्तों के बीच फल, सत्तू व बेल का शरबत वितरित किया गया. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय रहा. श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप प्राप्त इन पदार्थों को भावपूर्वक ग्रहण किया और सेवा कार्य में लगे ट्रस्ट के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में गुरुवार को संध्या चार बजे से संगीतमय मेहंदी उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में पारंपरिक राजस्थानी गीतों व भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. उत्सव में भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक लोक परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पायल मित्तल, दुर्गा झुनझुनवाला, पिंकी मोदी, सरिता वासिया, आभा तोलासरिया, ऋतु झुनझुनवाला, पुष्पा ड्रोलिया, कृष्णा झुनझुनवाला, कुसुम डोकानिया, रेखा खेमानी, लक्ष्मी झुनझुनवाला, संतोष खोवाला, लक्ष्मी खोवाला, चांदनी गिरी, कमलेश तुलस्यान, सांवर झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार खोवाला, कैलाश अग्रवाल, जगदीश प्रसाद मुंदड़ा, हरीश तोलासरिया, पवन कुमार टमकोरिया, राज कुमार ड्रोलिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है