मधुपुर. यूपी के प्रयागराज में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में गुफ्तगू की ओर से खेल, पत्रकारिता व साहित्य जगत की विविध प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. समारोह में मधुपुर की अलका सोनी को साहित्यिक कार्यों में योगदान व उनकी काव्य-कृति, तपस व सीमा अपराजिता अवार्ड से सम्मानित किया गया. अलका ने कहा कि वे गुफ्तगू की पूरी टीम व डॉ इम्तियाज अहमद गाजी का हृदय से आभार व्यक्त करती है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए वे ईश्वर, गुरुजनों, अपने मार्गदर्शकों, माता-पिता, सेवानिवृत्त प्राध्यापक परमानंद वर्नवाल, भाई कुमार गौतम व कुमार गौरव और दोनों बेटियों की शुभकामनाओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया. पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में रहती है. समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश क्षितिज शैलेंद्र, न्यायमूर्ति अशोक कुमार, वरिष्ठ अभिनेता व रंगकर्मी राजेंद्र गुप्ता, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है