करौं. प्रखंड क्षेत्र के सालतर स्थित बाबा दुबे की वार्षिक पूजा का सोमवार को आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर ग्रामीणों द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दुबे बाबा मंदिर को रंग रोगन किया गया है. साथ ही दुबे मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई भी की गयी. पूजा में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे. ग्रामीणों द्वारा भीड़ को देखते हुए कतारबद्ध तरीके से पूजा अर्चना करायी जायेगी. पूजा अर्चना के पश्चात संध्या में खीर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. बाबा दुबे को बकरों की बाली दी जायेगी. जिसका प्रसाद श्रद्धालु अपने अपने घरों में ले जाकर ग्रहण करेंगे. बताया जाता है कि बिषहरण देव के नाम से प्रसिद्ध सालतर दुबे मंदिर में सांप काट ले और बाबा की शरण में आये तो बाबा की कृपा से वह चंगा होकर पैदल ही अपने घरों को चले जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है