Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. इसे लेकर जिला प्रशासन, मंदिर प्रशासन, रेलवे सहित अन्य विभागों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बीच श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और मेला व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.
मेला क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने शिवगंगा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया. उन्होंने अवैध रूप से लगायी गयी कई अस्थायी दुकानों और छप्परों को मौके पर हटवाया. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश

नगर आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रकाश मिश्रा को निर्देश दिया है कि एक जुलाई से शिवगंगा परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाये. ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा नहीं हो. इस दौरान नगर आयुक्त ने नेहरू पार्क, शिवगंगा, बाबा मंदिर तक पहुंचने के रास्ते, कांवरिया पथ समेत कई स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
जल्द पूरा करें काम – नगर आयुक्त
नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने योजना और अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को शीघ्रता से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये. सभी संवेदकों को अतिरिक्त मजदूर लगाकर कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने का आदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह