मधुपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल छिनतई व पॉकेटमारी करने वाले गिरोह का आतंक बढ़ते जा रहा है. इससे रेल यात्री को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन के पूर्वी आउट सिग्नल के निकट अर्द्धनिर्मित आरओबी से सटे रेलवे लाइन किनारे प्रत्येक दिन कई यात्रियों के मोबाइल छिनतई हो रहा है. बताया जाता है कि एक संगठित गिरोह बांस का डंडा लेकर आउटर सिग्नल के पास खड़ा रहता है और अप व डाउन में आने जाने वाली ट्रेन के गेट में मोबाइल लेकर बैठे यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल गिरा देता है और लूट कर भाग जाता है. बताया जाता है कि पिछले छह-सात महीनों से इस तरह के गिरोह काफी सक्रिय है. मोबाइल छिनतई के बाद थाना व कचहरी का चक्कर लगाने से बचने के लिए यात्री मोबाइल गुमशुदगी का मामला दर्ज करा कर अपना दूसरा सिम कार्ड लेकर काम चलाते हैं. इसी तरह प्लेटफाॅर्म में मोबाइल छीनने व पॉकेटमार गिरोह भी सक्रिय है. दो दिन पूर्व ही जसीडीह के घोरलास की महिला से दो लाख मूल्य के जेवर की पॉकेटमारी कर ली थी. इसी दिन एक यात्री का मोबाइल भी छिनतई कर लिया था. कई यात्रियों का कहना है कि अधिकतर पुलिस कर्मी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के बजाये अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों से शराब उतारने के प्रयास में दिन रात लगे रहते हैं. —— रेलवे स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों से यात्री परेशान हाथ पर डंडा मारकर चलती ट्रेन से मोबाइल फोन गिराने की है शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है