मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान व कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में प्रायोजित संस्कृति ज्ञान महाभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान 16 से 30 जुलाई तक विद्यालय परिसर में चलाया जायेगा. इसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जोड़ा जायेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के अलावा अन्य स्कूलों के भी विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष इस अभियान में शामिल होते हैं. अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि राम अचल व प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन कर किया. वहीं, संयोजक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि इस संस्थान की ओर से एक पुस्तक प्रदान की जाती है. जिसमें भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण बातें होती है, जो आज के छात्र-छात्रा भूलते जा रहे हैं. वहीं, मुख्य अतिथि राम अचल व प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कमोबेश यही बातें कही. बताया कि संस्कृति बोध परियोजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें प्रश्न मंच प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लिखित परीक्षा, कथा कथन प्रतियोगिता आदि मुख्य है. सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है