मधुपुर. शहर के चांदमारी मोहल्ले में अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कंपीटिशन में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें मदीना, लालगढ, लखना, फतेहपुर व चांदमारी आदि टीम के खिलाड़ियों ने एक बढ़कर एक करतब दिखाया. प्रतियोगिता में इंडियन क्लब लालगढ़ की टीम चैंपियन बनी. जिसे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश के सचिव फैयाज कैसर, कमिटी के अध्यक्ष रौनक जमीर, सचिव मो. फिरोज राजा, मदरसा सिराजुल इस्लाम के सेक्रेटरी सरफराज अशरफी, इमरान अशरफी, शबाना परवीन, शाहबाज, टीपू, इरफान, गुड्डू, गोल्डन, नजमुल, राजू, कमरुद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है