मधुपुर. रेलवे स्टेशन परिसर का बुधवार को आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों व कर्मियों से अमृत भारत के तहत स्टेशन में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने लोको परिसर में निर्माणाधीन क्रेन शेड, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, नये बुकिंग काउंटर, टीटीई, गार्ड पार्सल निर्माणाधीन भवन, वाशिंग पिट समेत स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही प्लेटफार्म में यात्री सुरक्षाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर सीनियर डीएन टू बंदना सिन्हा, एससीएम विप्रेष कुमार, आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, सीनियर डीएमई अविनाश कुमार, सीआईटी अमरदीप, मधुपुर स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके सिंह समेत रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ——————————– अमृत भारत के तहत स्टेशन का हो रहा विकास कार्यों का एडीआरएम ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है