सारठ .पोषण ट्रैकर में हाजरी नहीं बनी है. यह कहकर ओटीपी लेकर गर्भवती महिलाओं को फोन कर प्रलोभन देने और साइबर ठगी के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर सारठ-टू की आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी ने कहा कि बुधवार को मेरे फोन पर मोबाइल नंबर 7822098198 से फोन आया. रिसीव करने पर फोन करने वाले ने अपने को विशाल शर्मा नाम बताते हुए पोषण ट्रैकर का अधिकारी बताया. कहा कि आप सारठ-टू की सेविका है और पोषण ट्रैकर पर आपकी हाजिरी नहीं बन रही है. कागजात में कुछ कमी है. हम उसे ठीक कर देते है. एक ओटीपी जायेगा. उसे दीजिये. सेविका ने बताया कि बड़े अधिकारी होने के भय से ओटीपी बता दिया, जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र सारठ-टू से जुड़ी कई गर्भवती महिलाओं जिनमें दीपिका कुमारी, पति शंभू मंडल, करीना कुमारी, पति पवन कुमार वर्मा व खुश्बू कुमारी, पति गजाधर मंडल को फोन कर कहा गया कि आपको सरकार की योजना मातृत्व लाभ दिया जाना है. आपका कागज में कुछ गड़बड़ी है. ओटीपी बताये तब सुधार देंगे और आपके खाते में पे-टीम से नौ हजार करके राशि भेज देंगे. तीनों महिलाओं ने सेविका को फोन कर बताया कि ऐसा कोई ऑफिसर पर ओटीपी की मांग कर रहे है. तब सेविका ने महिला पर्यवेक्षिका को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सेविका के पोषण ट्रैकर का पासवर्ड चेंज किया गया. सेविका ने जब लोगों को बताया तो कहा कि उसके खाते में राशि नही थी, घटना को लेकर सेविका लिखित शिकायत सारठ सीडीपीओ से करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है