Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला शुरू होने में अब गिनती के 10 दिन बचे हैं. ऐसे में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच मेला की तैयारी को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कांवरिया पथ, मेला क्षेत्र व कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान देवघर डीसी बाघमारा बस स्टैंड, बाघमारा टेंट सिटी, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण पार्किंग स्थल सहित दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत हुए.
श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें विशेष ध्यान

बता दें कि डीसी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को बाघमारा बस स्टैंड व कोठिया में श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ साफ-सफाई, पेयजल और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा बिजली व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बैनर-पोस्टर के माध्यम से करें प्रचार

इस दौरान डीसी ने विभागीय अधिकारियों को परित्राण के पास वाहन पड़ाव स्थल पर बैरिकेडिंग, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. मेला के दौरान स्वास्थ्य कैंप, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: रथ पंचमी पर माता लक्ष्मी ने तोड़ा भगवान के रथ का पहिया, आज से शुरू होगा जगन्नाथ महोत्सव
असुविधा नहीं होनी चाहिए
निरीक्षण के दौरान डीसी ने नगर निगम को सरकार भवन मोड़, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवगंगा व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाने पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई व्यवस्था होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों सहित मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में तैयारियों का जायजा लिया और सारी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार
Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान