सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने पंचायत सेवक व सहायक के साथ बैठक की. इस दौरान वर्ष 2024-25 में स्वीकृत किए गए 642 पीएम आवास को लेकर अब तक आवास के किए गए निर्माण कार्य की समीक्षा की. वहीं, आवास निर्माण में बेहतर परफॉर्मेंस करनेवाली पहारिया और बनवरिया पंचायत को सम्मानित किया गया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि पंचायत सेवक और पंचायत सहायक लाभुकों के साथ समन्वय बनाकर निर्माण कार्य करें, जिससे समय पर कार्य को पूर्ण किया जा सके. उन्होंने कहा कि रुटीन वर्क में काम करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी. मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सौरभ केसरी, शालिनी कुमारी, संजय मंडल, मोइन अंसारी, विक्रम कुमार, मनोज यादव, विकास कुमार सिंह, चंदन पासवान, सुनील यादव, मंटू सिंह, सुनील कुमार यादव, दिनेश वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है