देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र खंखार मधुपुर अंतर्गत गांव दिनाजपुर में बुधवार को मलेरिया रोधी माह कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मलेरिया व डेंगू के साथ अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित जागरुकता अभियान कार्यक्रम किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू आदि बीमारियों से संबंधित बचाव, लक्षण एवं उपचार आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी. साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग व आसपास जल जमाव नहीं होने देने आदि आवश्यक जानकारी दी गयी. मौके पर प्रिया कुमारी, एएनएम, प्रिया पल्लवी, सीएचओ के साथ संबंधित क्षेत्र की सहिया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है