मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. अभियान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस व आश्रय के संयुक्त तत्वावधान में आरपीएफ के सहयोग से स्टेशन परिसर में पंपलेट, पोस्टर व ऑडियो के माध्यम से यात्रियों के बीच जागरुकता फैलाया गया. मौके पर संस्था के मुजम्मिल हुसैन ने कहा कि मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति सतर्क करना बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत करना और समय रहते पहचान कर हस्तक्षेप कर सुनिश्चित करना है. यात्रियों को बताया गया कि आपातकालीन नंबर 112 व बाल सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098 से किसी भी बच्चों से संबंधित समस्या को कॉल कर सहायता ले सकते है. मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है. इसके प्रति सतर्क और जागरुकता लाना हम सभी का कार्य है. मौके पर संस्था के आदर्श कुमार यादव, रेखा देवी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है