देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र जसियाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व धबोबा स्कूल में बच्चों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को मलेरिया व डेंगू से बचाव, लक्षण व उपचार की जानकारी दी गयी. साथ ही छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, अपने आसपास जल जमाव नहीं होने देने की जानकारी दी गयी. मौके पर दिवाकर प्रसाद यादव, एमपीडब्ल्यू सोमनाथ रमानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है