22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस मंदिर में एक बार जरूर टेके माथा, पूरी होती है हर एक मनोकामना

Baba Baidyanath Dham : देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते है. मान्यता है कि यहां शिवलिंग में जल चढ़ाने मात्र से ही बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं . इसी कारण इस शिवलिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है. इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ धाम को 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है.

Baba Baidyanath Dham : झारखंड में एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है. देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते है. यह मंदिर देवघर जिले में स्थित है. इस मंदिर को बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में शिवलिंग स्थापित है. मान्यता है कि इस शिवलिंग में जल चढ़ाने मात्र से ही बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं . इसी कारण इस शिवलिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है.

एक साथ मिलता है शिव और शक्ति का आशीर्वाद

बाबा बैद्यनाथ धाम को 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. इस ज्योतिर्लिंग की एक सबसे बड़ी खासियत है कि यह विश्व का इकलौता शिव मंदिर है, जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. इसी कारण इसे शक्तिपीठ भी कहा जाता हैं. यहां भक्तों को एक साथ शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है. बाबा धाम में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है. इस मंदिर में कई बड़े राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

झारखण्ड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रावण मास में उमड़ती है भारी भीड़

बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. कई किलोमीटर नंगे पांव चलकर श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंचते हैं. इस दौरान देवघर में भव्य श्रावणी मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश के कोने-कोने से शिव भक्त बाबा की नगरी पहुंचते हैं. विशेषकर सोमवार के दिन मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी होती है. जलाभिषेक करने के लिए भक्त इन लंबी कतारों में घंटो खड़े रहते हैं.

इसे भी पढ़ें

महंगाई की मार, कल से महंगा हो जायेगा मेधा दूध, यहां देखिये नयी कीमत

“देश का पहला ऐसा राज्य बना झारखंड, जहां 10 दिनों से खाली है DGP का पद” – बाबूलाल मरांडी

झारखंड में है प्रसिद्ध सिद्धपीठ, बेहद रहस्यमय और अनोखी है यहां मां की प्रतिमा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel