संवाददाता, देवघर : 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का महाशृंगार किया जायेगा. बाबा मंदिर में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इस दिन किसी भक्त का शृंगार नहीं होगा, यानी किसी के द्वारा दी गयी शृंगार सामग्री को बाबा पर अर्पित नहीं किया जायेगा और न ही इस दौरान आम आदमी को गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति होगी. शृंगार संपन्न होने के बाद ही आम भक्त बाबा का दर्शन कर सकेंगे. इस दिन बाबा का महाशृंगार महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं करेंगे. वहीं इस पूजा में आचार्य के तौर पर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित रहेंगे. इसमें गृहस्थ जीवन की सभी सामग्री दान की जायेगी. बाबा एवं माता पार्वती के लिए पलंग, तोसक, तकिया सहित अन्य सामग्री को बाबा मंदिर के मंझलाखंड में रखकर विधिवत विशेष पूजा का आयोजन होगा. उसके बाद गर्भ गृह में बाबा की शृंगार पूजा भी होगी. इस दौरान गर्भ गृह में मंदिर परंपरा से जुड़े लोग ही रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है