संवाददाता, देवघर : अक्षय तृतीया पर बुधवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा का भव्य महाशृंगार किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस विशेष अवसर पर बाबा का शृंगार मंदिर के महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं करेंगे. वहीं इस दिन आम भक्त बाबा के पारंपरिक शृंगार में शामिल नहीं हो सकेंगे. शृंगार बुधवार शाम सात बजे से शुरू होगा, जो रात करीब नौ बजे तक चलेगा. सबसे पहले मंदिर के मंझला खंड में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जायेगी. इस अनुष्ठान में गृहस्थ जीवन में उपयोग के लिए पलंग, तकिया, तोषक, मच्छरदानी, छाता, खड़ाऊं आदि की पूजा कर उनका दान किया जायेगा. यह विशिष्ट पूजा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के मार्गदर्शन में संपन्न होगी. पूजा में करीब 80 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं पूजा प्रबंधन में उपचारक भक्तिनाथ फलहारी मौजूद रहेंगे. इसके उपरांत गर्भगृह में बाबा बैद्यनाथ का भव्य शृंगार किया जायेगा. बाबा का शृंगार विशेष फूलों, वस्त्रों और अन्य सामग्रियों से हाेगा. इस दौरान बाबा के रूप का दिव्य दर्शन केवल मंदिर प्रशासन व पंडा समाज के सदस्यों तक सीमित रहेगा. भक्तजन शृंगार के उपरांत ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में अनुशासन बनाए रखें और शृंगार के दौरान धैर्यपूर्वक दर्शन की प्रतीक्षा करें. वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. हाइलाइट्स – बाबा मंदिर के महंत गुलाब नंद ओझा करेंगे पूजा – मंदिर के मंझला खंड में विशेष पूजन व गृहस्थ जीवन के सामान करेंगे दान – गर्भगृह में विशेष फूलों और वस्त्रों से होगा बाबा का भव्य शृंगार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है