22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baba Dham : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहा बड़ा खेल! श्रद्धालुओं से पैसे लेकर मंदिर में एंट्री कराने का आरोप, जांच शुरू

Baba Dham : बैद्यनाथ मंदिर में कथित रूप से पैसे लेकर श्रद्धालुओं को अवैध रूप से मंदिर के अंदर प्रवेश दिलाने के मामले में जांच शुरू हो गया है. कल 19 जून को टीम छानबीन करने मंदिर पहुंची थी. जांच टीम ने मंदिर पहुंचकर घंटों तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसमें दिख रहे संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की.

Baba Dham : देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कथित रूप से पैसे लेकर श्रद्धालुओं को अवैध रूप से मंदिर के अंदर प्रवेश दिलाने के मामले में जांच शुरू हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कल 19 जून को टीम छानबीन करने मंदिर पहुंची थी.

टीम ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मंदिर सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने मंदिर पहुंचकर घंटों तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसमें दिख रहे संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की. जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे दो प्रमुख लोगों भोला सिंह और संतोष पंडित से टीम ने पूछताछ की है. दोनों पर पैसे लेकर लोगों को घुसाने का आरोप है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जांच के घेरे में आयेंगे मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवान

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जांच की परिधि और व्यापक की जा रही है. सिर्फ दो लोगों तक ही मामला सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवानों की भूमिका की भी जांच की जायेगी. डीसी ने जांच टीम को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब

सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई, कही दिल छु लेने वाली बात

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel