संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के दानपत्रों से मंदिर को नकद 15,45,606 रुपये मिले हैं. साथ ही विदेशी मुद्राएं भी दान में मिली हैं. गुरुवार को मंदिर परिसर में स्थित 18 दानपात्रों को खोला गया. मंदिर प्रशासन की देखरेख में सुबह 11 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इसकी शुरुआत की गयी. मंदिर कर्मी संतोष पंडित ने सभी दानपात्रों को खोलकर उसमें एकत्रित राशि को सुरक्षित रूप से प्रशासनिक भवन पहुंचाया. दोपहर 12 बजे से राशि की गिनती प्रारंभ की गयी, जो करीब तीन घंटे तक चली. दानपात्रों से कुल 15,45,606 रुपये नकद प्राप्त हुए. इसके अलावा विदेशी मुद्रा के रूप में 4,935 नेपाली मुद्रा, 10 सिंगापुर डॉलर तथा 10 यूएई दिरहम भी प्राप्त हुए हैं. गिनती के कार्य के दौरान बाबा मंदिर के दंडाधिकारी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, लेखापाल संजय सुमन सिन्हा, दीवान सोना सिन्हा, प्रदीप झा, शशि मिश्रा, आदित्य फलहारी, उपेंद्र मंडल, कुलदीप मिश्रा, सुबोध वर्मा, भोला भंडारी, सागर झा समेत दर्जनों मंदिर कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है