मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह स्थित आंबेडकर चौक पर युवाओं द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर युवाओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर बाबा साहब के अनुयायियों ने कहा कि देश को एक अच्छे संविधान देने में बाबा साहेब का अहम योगदान रहा. उन्होंने उंच- नीच, भेदभाव व जात-पात से ऊपर उठकर लोगों को जीने का तरीका सिखाया. मौके पर पप्पू दास, शशि दास, बबलू दास, अशोक दास, रुपेश दास, राहुल दास, अजित दास, अनिल दास, गबन दास, टीपू दास, विक्की तुरी, संतोष दास, टिंकू दास, दिलीप दास, मुकेश दास, अजय दास, सुबोध दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है