मधुपुर. प्रखंड के बड़ा संघरा निवासी कुंदन कुमार ने भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 347 हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. कुंदन ने कार्मेल स्कूल मधुपुर से मैट्रिक किया था. जबकि 2016 में सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह से इंटरमीडिएट किया था. स्नातक के बाद कुंदन ने विभिन्न संस्थानों में सहायक प्रबंधक और अन्य पदों पर कार्य किया. 2022 से उन्होंने लगातार मेहनत कर यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू किया. उन्होंने बताया कि सफलता समय और धैर्य से ही प्राप्त किया जा सकता है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, भाई और प्रियजनों को दिया है. जबकि कुंदन के पिता गोपाल दास बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल व माता शर्मिला देवी गृहिणी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है