देवघर. जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के दौरान मंगलवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव डीसी विशाल सागर से मिले और उन्हें अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैज लगाया. मौके पर डीसी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं. डीसी ने अग्निशमन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अग्निकांडों से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही. ज्ञात हो कि 14 से 20 अप्रैल तक राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान डीसी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दान भी दिया. लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. आग लग जाने पर उसे कैसे काबू किया जाये. सुरक्षा का क्या मानक होना चाहिए सहित अन्य बचाव के तरीके की जानकारी दी जाती है. किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो, इसके लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान लोगों को जानकारी दी जाती है. इसके तहत विभिन्न सरकारों कार्यालयों, विद्यालयों, होटलों में जाकर लोगों, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है