Baidyanath Mahotsav 2025: देवघर-राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के लिए देवघर का केएन स्टेडियम सजधज कर तैयार है. महोत्सव में गुरुवार से शनिवार तक एक ओर जहां सुरों की महफिल सजेगी, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य पर कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों के पांव भी थिरकेंगे. महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को झारखंड के पर्यटन, कला, संस्कृति मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे. बतौर विशिष्ट अतिथि मंत्री हफीजुल हसन के अलावा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह व जिला परिषद की चेयरमैन किरण कुमारी को आमंत्रित किया गया है. तैयारी को अंतिम रूप देने में डीसी विशाल सागर और उनकी पूरी टीम लगी है. वहीं महोत्सव को सफल बनाने के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को अप टू मार्क रखने में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग लगे हैं.
सुमित दास के डमरू वादन से होगी महोत्सव की शुरुआत
महोत्सव का उद्घाटन शाम चार बजे होगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुमित दास के डमरू वादन से होगी. उसके बाद स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. वहीं पल्लवी राय भरतनाट्यम पेश करेंगी. पहले दिन के कार्यक्रम में एक ओर जहां भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी और बॉलीवुड रॉक स्टार रितुराज तिवारी एक से बढ़कर गीतों से सुरों की महफिल सजायेंगे. वहीं एक मुख्य आकर्षण का केंद्र सरायकेला का छऊ नृत्य होगा.
दूसरे दिन : असम का लोकनृत्य बिहु, रजद आनंद और सिद्धार्थ गौतम के गीत और कवि सम्मेलन
महोत्सव के दूसरे दिन शाम चार बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. उसके बाद रोहनदेव पाठक का भजन, असम के कलाकारों का लोकनृत्य बिहु, बॉलीवुड मिक्स गायक रजत आनंद, कवि सम्मेलन-गीतेश गीत एवं टीम और बॉलीवुड रॉक स्टार सिद्धार्थ गौतम का कार्यक्रम होगा.
तीसरे दिन : जावेद अली के गीत, अजीत-मनोज का भजन व राजस्थानी लोकनृत्य का कार्यक्रम
बैद्यनाथ महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर जावेद अली सुरों की महफिल सजायेंगे. वहीं देवघर के जाने माने कलाकार अजीत मनोज के भजन का भी आनंद लोग उठायेंगे. इसके अलावा राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, रमिंद्र खुराना की ओड़िसी पारंपरिक नृत्य और कुनामी चांदो ओपेरा की संताली पारंपरिक नृत्य का कार्यक्रम होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत