देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाचौकी इलाके में फायरिंग मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. घंटो पूछताछ के बाद पुलिस ने उन सभी को थाना कांड सं-85/2025 अंकित कर आरोपियों के खिलाफ धारा 308 (5)/109 (1) बीएनएस एवं 25 (9) आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट-2019 व 27 आर्म्स एक्ट-1959 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वालों में थाना क्षेत्र के नारहीपकरिया गांव के रिषी कुमार, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बगौईया गांव के अमीत कुमार, मोहनपुर थाना के बरदहिया गांव निवासी मोहन कुमार, तपोवन के समीप किशनडीह गांव के रितेश कुमार तुरी व संदीप कुमार मंडल व तपोवन गांव निवासी रघुनाथ कुमार मंडल उर्फ रघु मंडल के नाम शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से तीन को थाना क्षेत्र के तपोवन के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष को उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. कुंडा थाना की पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़े जाने के बाद तलाशी के क्रम में एक पिस्टल पाया गया. इस मामले में पुलिस ने थाने में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस उक्त दोनों ही कांडों में अग्रेतर कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है