22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में केसीसी के शीघ्र निष्पादन पर हुई चर्चा

बीएलबीसी को लेकर बीडीओ ने बैंकरों संग की बैठक

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) को लेकर बीडीओ नीलम कुमारी ने बैंकरों संग एक बैठक की. इसमें एसबीआइ, ग्रामीण बैंक सोनारायठाढ़ी व केनरा बैंक तिलकपुर के शाखा प्रबंधक समेत अन्य प्रखंड कर्मियों ने हिस्सा लिया. बैठक में एलडीएम शंभू श्रीनाथ ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को समय पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाये, जिससे किसानों को समय पर खेती के लिए पूंजी हो जाये, जिससे किसान को पैसे के लिए महाजन पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा. वहीं, राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना का लाभ प्रखंड क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाये ताकि प्रखंड क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आमदनी को बढ़ा सके. बैंकों में जिस ग्राहक का खाता आधार से लिंक नहीं है. उनका खाता जल्द से आधार से लिंक कराएं. बैठक में मुद्रा लोन योजना, किसी ग्राहक का खाता होल्ड किया गया है. उसका खाता दुरुस्त करने जैसे चीजों पर चर्चा की गयी. मौके पर एसबीआइ मैनेजर हरिषिकेश झा, ग्रामीण बैंक सोनारायठाढ़ी के शाखा प्रबंधक जवाहर प्रसाद भोक्ता, केनरा बैंक तिलकपुर के शाखा प्रबंधक, अभिषेक कुमार, मिथुन कुमार, भूषण मंडल, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक उर्गन किस्कू व प्रखंड कर्मी मौजूद थे. ———— बीएलबीसी को लेकर बीडीओ ने बैंकरों संग की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel