22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोभा योजना को समय पर पूरा करें : बीडीओ

सारठ प्रखंड सभागार में बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों संग की बैठक

सारठ. प्रखंड सभागार में बीडीओ चंदन कुमार सिंह अंचल कर्मियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान लंबित अबुआ व पीएम आवास की यथाशीघ्र स्वीकृति दिलाने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास के लिए कुल चार हजार एक सो सोलह तक अबुआ आवास का लक्ष्य के विरोध अब तक 4100 अबुआ आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है. शेष 16 आवासों की स्वीकृति दो दिनों के अंदर दिए जाने की बात कही. अलावा प्रधानमंत्री आवास के लिए 3346 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 2079 आवासों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी. बाकि बचे 1267 आवासों की जल्द स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 230 एकड़ भूमि पर बागवानी करने का प्राप्त लक्ष्य के लिए लाभुकों का चयन करते हुए समय पर बागवानी लगवाने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा द्वारा स्वीकृत डोभा का यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, आवास समन्वयक मोहन महरा, पंचायतीराज समन्वयक विक्की आंनद, मनरेगा बीपीओ डेविड गुड़िया, कनीय अभियंता सुश्री प्रिया, सतेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, पंचायत सचिव उमेश सिंह, सुबल मंडल, श्रीमती अंजना कुमारी, रोजगार सेवक हृदय नारायण, नरेंद्र कुमार, सुधांशु शेखर राय, राकेश भैया, मो इम्तियाज, अब्दुल हन्नान, मुकेश कुमार व रोजगार सेवक मौजूद थे. —————– सारठ प्रखंड सभागार में बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों संग की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel