सारठ. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बीएलओ के पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों से मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा जमा करने को लेकर पर्यवेक्षक वाइज समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि पूर्व की बैठकों में स्वच्छ एवं विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था. बीडीओ ने कहा जिन पर्यवेक्षकों में अबतक नजरी नक्शा जमा नहीं किया है, वे 24 घंटे के अंदर जमा कर दें. साथ ही बीडीओ में मतदान केंद्र से संबंधित कई निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, पर्यवेक्षक विक्की आनंद, जॉन हेंब्रम, अहमद अली, मो अजहर हक, बीरेंद्र कुमार, अजित मरांडी, संजीत कुमार दास, मनोज कुमार राय, नंदकिशोर यादव, मनोज चौधरी, ललन कुमार राय, कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है