26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारवां: धरती आबा शिविर में आये आवेदनों का करें निष्पादन

बीडीओ ने पंचायत सचिव व पंचायत सहायकों संग की बैठक

सारवां. ब्लॉक में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत सचिव व पंचायत सहायकों की बैठक की गयी. इस दौरान अबुआ व पीएम आवास निर्माण कार्य की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि योजना के लाभुकों को जागरूक कर निर्माण कार्य पूरा करायें. साथ ही मनरेगा के तहत प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. वहीं, झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पंचायत में आयोजित ग्राम उत्कर्ष जनजातीय योजना के शिविर में लोगों द्वारा दिए गए विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन को लेकर पंचायत सचिव को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनजातीय परिवारों की ओर से योजना के तहत राशन कार्ड निर्माण, आधार कार्ड निर्माण के अलावा शौचालय निर्माण आदि को लेकर आवेदन को त्वरित गति से निष्पादन करें, जिससे उनलोगों को योजना का लाभ पहुंचे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मुखिया दिवाकर पासवान, पंचायत सेवक शालिनी कुमारी, मोइन अंसारी, संजय मंडल, वीरेंद्र यादव, संजय पासवान, विकास सिंह, मंटू सिंह समेत 14 पंचायतों के पंचायत सचिव, पंचायत सहायक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel