मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बाघमारा पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने मुखिया अनिता सोरेन के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने पंचायत में चल रहे अबुआ आवास निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर विचार-विमर्श किया. बीडीओ ने उपस्थित पंचायत कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास निर्माण को लेकर जिन लाभुकों का राशि का भुगतान किया गया है, उसे अविलंब कार्य को चालू करें. इस दौरान बीडीओ ने पंचायत में लंबित पड़े आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों को जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड समन्वयक कमल कोल, सुनील मुर्मू आदि मौजूद थे. ————- पंचायत भवन में बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक दिये निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है